एमसीबी/चिरमिरी: ट्रक में लकड़ी पकड़े जाने पर जांच में निकली विभाग की लापरवाही!

संवाददाता: बिनोद कुमार पांडे 

 

ट्रक में लकड़ी पकड़े जाने पर जांच में निकली विभाग की लापरवाही! 

एमसीबी जिला चिरमिरी में गुरुवार देर रात नागपुर क्षेत्र से एक ट्रक लकड़ी लोड कर संदिग्ध तरीके से निकलते पकड़ा गया। पुलिस की कार्रवाई में सामने आया कि ट्रक बिना विभागीय अनुमति और दस्तावेजों के चल रहा था।

 ट्रक चालक ने बिना अनुमति रात में ही वाहन निकाल लिया।

जरूरी दस्तावेज वाहन के साथ नहीं थे।

 ट्रक को मनेद्रगढ़ जाना था लेकिन चालक बैकुंठपुर की ओर निकल पड़ा।

 वन विभाग चिरमिरी सूर्य देव अधिकारी ने सफाई दी कि सुबह लकड़ी भेजनी थी लेकिन चालक ने मनमर्जी की।

सबसे बड़ा सवाल: बिना अनुमति और दस्तावेजों के ट्रक कैसे निकला? क्या अधिकारी ड्यूटी पर सो रहे थे?

 तीन-तीन गलतियां — बिना अनुमति ट्रक निकालना, बिना दस्तावेज चलना और गलत दिशा पकड़ना।

 यह साधारण चूक नहीं बल्कि गंभीर लापरवाही और मनमर्जी का नतीजा है।

लोगों का आरोप है कि एमसीबी वन विभाग के अधिकारी लगातार मनमर्जी और गुंडागर्दी पर उतरे हुए हैं। कुछ दिन पहले जनप्रतिनिधियों से अभद्र भाषा का मामला भी सामने आया था। अब यह साफ हो गया है कि विभाग में न तो अनुशासन है और न ही जिम्मेदारी।