जसवंतनगर/इटावा: न्याय पंचायत जुगौरा की कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

 


न्याय पंचायत जुगौरा की कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न।

जसवंतनगर/इटावा। बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित न्याय पंचायत जुगौरा के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ अशोक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य करतार सिंह ने किया एवं सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेलों का जीवन में महत्व समझाते हुए संबोधित किया। 

          जूनियर बालक वर्ग से यूपीएस बहादुरपुर विजयी हुई एवं जूनियर बालिका वर्ग से भी यूपीएस बहादुरपुर की जीत हुई। प्राथमिक बालक वर्ग कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय निजामपुर विजेता बनी और प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कोकावली टीम विजयी हुई। प्रतियोगिता में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने विजेता टीमों की सराहना की। 

           नोडल संकुल शिक्षक धर्मवीर सिंह, वरिष्ठ शिक्षकों में श्रीप्रकाश भारद्वाज, मूलचंद्र, सहदेव संकुल शिक्षक आलोक चौहान, मधुर श्रीवास्तव, अतुल यादव, योगेश, अजय, राजेन्द्र, विनीत, अतेंद्र, संगीता आदि का सहयोग रहा।