इटावा/जसवंतनगर: तहसील युवक समारोह का आयोजन 30 अगस्त को, शिवपाल सिंह यादव करेंगे शुभारंभ।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
तहसील युवक समारोह का आयोजन 30 अगस्त को, शिवपाल सिंह यादव करेंगे शुभारंभ, कंप्यूटर लैब का भी लोकार्पण होगा
जसवंतनगर में 30 अगस्त को हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में तहसील युवक समारोह का आयोजन किया जाएगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक राहुल गुप्ता ने बताया कि शिवपाल सिंह यादव शनिवार सुबह 10 बजे खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे विद्यालय में नव निर्मित कंप्यूटर लैब का भी शुभारंभ करेंगे।
Tags:
इटावा