एमसीबी: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह हुआ संपन्न।

संवाददाता: ब्यूरो प्रमुख विनोद पांडेय

 

सम्मान समारोह

 बीते रविवार को बिलासपुर के होटल सैफरन में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ जिसमें नए सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ ही कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया ।

- इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. एस. तोमर, राज्य स्काउट गाइड के आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में सबसे पहले नए सदस्यों को शपथ दिलाया गया । इसके बाद बिलासपुर के समाजसेवी डॉ. असीम बुधिया, विद्या केडिया एवं चिरमिरी के विधान चन्द्र चौधरी को सम्मानित किया गया ।
आपको बता दे कि डॉ. असीम बुधिया वृक्षारोपण एवं पशु क्रूरता पर कार्य करने के लिए जाने जाते है । इसी प्रकार चिरमिरी के समाजसेवी विधान चन्द्र चौधरी सड़कों में बने गढ्ढों को अपने स्वयं के खर्चे से भरने के लिए जाने जाते है । इन्होंने समाज की 100 गरीब बच्चियों की शादी भी अपने खर्चे से कराई है ।