चिरमिरी: सफाई कर्मियों के बदौलत ही चिरमिरी को मिली है राष्ट्रीय पहचान:स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल।
संवाददाता: विनोद पांडेय
स्वच्छता दीदियों का सम्मान समारोह: चिरमिरी को देश के सर्वोच्च पायदान में पहुंचाने का लिया संकल्प
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बोले: सफाई कर्मियों के बदौलत ही चिरमिरी को मिली है राष्ट्रीय पहचान
2014 में लाल किले से स्वच्छता पर मोदी जी का दिया नारा आज बना जन जन का नारा
चिरमिरी/ गर पूरे देश के नगर निगमों के जनप्रतिनिधियों का सम्मान हो सकता है तो जिनके बदौलत यह सम्मान मिलता है उनके लिए चिरमिरी के मेयर, पार्षद, एमआईसी और मंडल के पदाधिकारियों ने निर्णय लेकर आज इस मंच के माध्यम से स्वच्छता दीदियों का सम्मान करने कार्यक्रम चिरमिरी के मंगल भवन में आयोजित किया। एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में चिरमिरी 60 वे पायदान पर है यह अच्छी बात है
कि इतने बड़े देश में चिरमिरी नगर निगम का भी स्थान है लेकिन इसे बेहतर से बेहतर बनाकर सुंदर चिरमिरी सुघर चिरमिरी और स्वच्छ चिरमिरी बनाना है जिसमें स्वच्छता दीदियों, भाइयों का विशेष योगदान रहता है। हमारे देश की पुरानी परंपरा रही है कि हम स्वच्छता के लिए जागरूक रहे। हमारे पूर्वजों ने बताया है कि जहां सफाई नहीं वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता है, इसका मतलब है कि हजारों सालों से स्वच्छता हमारे जीवनकाल का इतिहास रहा है। हमारे देश के महापुरुषों में महात्मा गांधी जी ने भी स्वच्छता के लिए अभियान चलाया, वो सपनो में स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार होते देखा था लेकिन वर्तमान युग में गांधी जी के सपनों को अगर किसी ने साकार करने का काम किया है तो वो है मोदी जी। 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने सबसे पहला काम लाल किले से घर घर शौचालय और स्वच्छ भारत अभियान का नारा दिया, लोग बोलते थे कि इतने छोटे से बात को लाल किला से बोलने की क्या जरूरत थी तो आप सब सुने ये कोई छोटा बात नहीं था। हमारी माता बहने शौचालय जाने के लिए शाम का इंतजार करतीं थी और दिन में अगर शौचालय जाने की जरूरत पर असहनीय पीड़ा को झेला करती थी कब शाम हो तो वे शौचालय जाए।उक्त बाते प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने मालवीय नगर मंगल भवन में आयोजित स्वच्छता दीदियों के सम्मान समारोह में मंच से कही। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर मुहिम चलाया गया जिसका असर आप लोग भी देख ही रहे होंगे। पहले झाड़ू लगाना शर्म की बात समझा जाता रहा है, लोग छीफ कर झाड़ू लगाया करते थे कोई देख ना ले लेकिन जब देश के प्रधानमंत्री झाड़ू लेकर उतरे तो पूरे देश के हाथ में झाड़ू दिखाई देने लगा, क्या मंत्री, क्या विधायक या क्या अधिकारी सभी ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में जुट गए और उसका नतीजा यह हुआ कि अब झाड़ू लेकर सेल्फी ली जा रही है, सोशल मीडिया में पोस्ट डाले जा रहे है और तो और अब लोग अपने आस पास के अलावा कई ऐसे स्थानों का चयन स्वच्छता के लिए कर रहे है जो सामुदायिक हो, शासकीय हो, तालाब हो, और वहां सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने में जुटे है तो ये वही छोटी सी बात मोदी जी की रही जो एक दिन में नहीं हुआ सालों लगा, लेकिन हम कामयाब हुए।स्वच्छता दीदियों के सम्मान समारोह की शुरुआत भारत माता के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके बाद मुख्य अतिथि के साथ मंचासिन अतिथियों के सम्मान का सिलसिला चला इसके बाद क्षेत्र के समस्त स्वच्छता दीदियों, भाइयों को मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हाथों श्रीफल, प्रमाण पत्र और बरसात से बचाव के लिए छाता भेट किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने उपस्थित समस्त निकाय के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों तथा स्वच्छता दीदियों, भाइयों को आने वाले साल में चिरमिरी को स्वच्छता के उस पायदान में पहुंचाने की शपथ दिलाई की देश के महामहिम राष्ट्रपति के हाथों चिरमिरी नगर निगम स्वच्छता के रूप में सम्मानित होने का गौरव हासिल कर सके। उक्त कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर राम नरेश राय, आयुक्त आर पी आंचला, सभापति संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, पूर्व नपा अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, विधायक प्रतिनिधि राजू नायक, वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारिका जायसवाल समेत भाजपा की महिला मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता, निगम के अधिकारी कर्मचारी, पार्षद और एमआईसी सदस्य तथा स्वच्छता दीदियों का दल मौजूद रहा।मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने मंच से कहा कि
> “अगर नगर निगमों को सम्मान मिलता है तो उसका असली श्रेय उन सफाई कर्मियों को जाता है, जिनकी मेहनत से शहर साफ-सुथरा बनता है।"
स्वच्छता रैंकिंग में देशभर में 60वें स्थान पर पहुंचे चिरमिरी नगर निगम को और बेहतर बनाने का संकल्प इस मौके पर लिया गया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा, उसे धरातल पर उतारने में सफाई दीदियों व भाइयों का अमूल्य योगदान है।
मंत्री ने कहा:
> “पहले झाड़ू लगाना शर्म की बात मानी जाती थी, पर आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में स्वच्छता अभियान जन-आंदोलन बन गया है। अब लोग स्वेच्छा से सफाई करते हैं और सोशल मीडिया में झाड़ू के साथ सेल्फी डालते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता को स्वतंत्रता से भी अधिक जरूरी बताया था, और अब यह सपना पूरा होता दिख रहा है। कार्यक्रम में चिरमिरी को आने वाले वर्षों में देश के शीर्ष 10 स्वच्छ शहरों में शामिल करने का लक्ष्य भी रखा गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, नगर निगम अधिकारियों और स्वच्छता कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि वे शहर को स्वच्छता की दृष्टि से देश के सर्वोच्च पायदान पर पहुंचाएंगे।
उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण:
राम नरेश राय – महापौर
आर.पी. आंचला – आयुक्त
संतोष सिंह – सभापति
पुरुषोत्तम सोनकर – मंडल अध्यक्ष
धर्मेंद्र पटवा – पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका
राजू नायक – विधायक प्रतिनिधि
द्वारिका जायसवाल – वरिष्ठ भाजपा नेता
भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी, पार्षदगण, एमआईसी सदस्य, निगम अधिकारी, कर्मचारी व स्वच्छता दीदियों का दल।
समारोह में उपस्थित जनों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम स्वच्छता कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हैं और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाते हैं।