लखनऊ: लखनऊ नगर निगम की घोर लापरवाही,एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं हल्की बारिश में ही चोक हो गई नाली जल भराव के कारण फैल रही बीमारी।
संवाददाता: जेबी सिंह
लखनऊ नगर निगम की घोर लापरवाही,एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं हल्की बारिश में ही चोक हो गई नाली जल भराव के कारण फैल रही बीमारी.
लखनऊ।राजधानी लखनऊ के तेलीबाग स्थित रथींद्र नगर में पिछले एक सप्ताह से पीने का पानी न आने से निवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
तेलीबाग स्थित रथींद्र नगर में पिछले एक सप्ताह पीने का पानी नहीं आने से निवासियों ने जल कल जेई से लेकर क्षेत्रीय पार्षद को फोन द्वारा सूचित किया लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ। आक्रोशित महिलाओं ने खाली पानी की बाल्टी लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते हुए पार्षद और जल कल विभाग मुर्दाबाद, हाय हाय की नारेबाजी करना शुरू कर दिया । और बताया कि जब चुनाव का समय था तो दिनों रात की नींद हराम थी ।और खरिका प्रथम में जब से पार्षद का चुनाव के एन सिंह जीतें हैं तभी से क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद का चेहरा नहीं देखा वहीं जब मीडिया को जानकारी हुई तो पार्षद के . एन सिंह से जानकारी ली तो पार्षद ने बताया कि लोग झूठा आरोप लगा रहे है ऐसी कोई भी समस्या नहीं है। वहीं जब मीडिया ने पार्षद के एन सिंह से उक्त मामले पर बात करने की कोशिश की तो पहले पार्षद में ही उल्टा मीडिया से ही समस्या दिखने की बात करते हुए नजर आए और खुद को इतना व्यस्त होने की बात कहते नजर आए।मीडिया ने जब जल कल विभाग के जे ई से जानकारी ली तो बताया कि मुझे सूचना मिली है। स्टाफ को भेज कर समस्या का निवारण करता हूं।
Tags:
लखनऊ