करहल: शहीदों का सम्मान करना हम-सब का नैतिक कर्तव्य:प्रधानाचार्य सत्येन्द्र पाल सिंह।

 संवाददाता: रामकिशोर वर्मा



करहल।करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम वाहनपुर स्थित घाटम देव इंटर कॉलेज में कारगिल शहीद दिवस श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया 

जिसमें युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित दी गई

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सत्येंद्र पाल सिंह ने कारगिल शहीद सैनिक की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर कहा कि शहीदों का सम्मान करना हम सब का नैतिक दायित्व है भारतीय सैनिक अपनी जान न्योछावर कर भारत की सीमाओं पर मुस्तैद होकर हम भारत वासियों की सुरक्षा में सजग रहते हैं ऐसे में आज कारगिल दिवस पर हम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों का सम्मान करने एवं देश की सेवा का संकल्प ले

कारगिल विजय दिवस पर शहीद दर्शन सिंह भदौरिया व शहीद नागेंद्र सिंह चौहान जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया

बही शहीदों की स्मृति में सभी ने एक पौधा श्री घाटमदेव इंटर कालेज वाहनपुर पतारा में रोपित कर उसकी रक्षा सुरक्षा करने का संकल्प लिया

प्रधानाचार्य सत्येंद्र पाल सिंह को युबा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से पदाधिकारियों ने सम्मानित किया

इस दौरान अभय चौहान सोनू चौहान अभिषेक चौहान कवि चौहान गौरव भदौरिया आलोक चौहान पंकज सक्सेना आशीष मिश्रा मनोज कुमार सुनील पाण्डे अशोक कुमार सिंह प्राची कुमारी सेजल कुमारी आरजू कुमारी अनामिका चौहान आदि मौजूद दिखे