चित्रकूट: पीडब्ल्यूडी का घोटाला धंसी सड़क।

चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270


 

40 करोड़ की निर्माणाधीन सड़क धंसी, ट्रक पलटा, भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर उठे सवाल 

चित्रकूट। भौंरी से पहाड़ी को जोड़ने वाली 40 करोड़ की लागत से बन रही सड़क अचानक धंस गई। हादसे के वक्त एक ट्रक गुजर रहा था, जो सड़क धंसने के चलते पलट गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों ने निर्माण में भारी भ्रष्टाचार और घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है। वहीं विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लीपापोती में जुटे नजर आए।

इस घटना ने भाजपा सरकार के विकास कार्यों की जमीनी सच्चाई को उजागर कर दिया है। जनता सवाल कर रही है कि जब करोड़ों की लागत से बन रही सड़क भी शुरुआती दौर में ही धंसने लगे, तो ऐसे विकास की क्या उपयोगिता है?


दावों में चमकता विकास, ज़मीन पर दम तोड़ता नज़र आ रहा है। अब देखना होगा कि सरकार इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करती है या हमेशा की तरह मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।