इटावा/जसवंतनगर: प्रेम कुमार शाक्य एवं नन्हीं बालिका हर्षिती ने नर्सरी का किया उद्घाटन।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

जसवंतनगर/इटावा। हाईवे किनारे माडर्न तहसील के किनारे एक नई नर्सरी का उद्घाटन समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य एवं नन्हीं बालिका हर्षिती के द्वारा फीता काटकर किया गया।

          इस दौरान श्री शाक्य ने कहा कि यह नर्सरी क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने, पर्यावरण संरक्षण और आम लोगों को पौधों की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। यह नर्सरी न केवल क्षेत्र की हरियाली बढ़ाएगी, बल्कि लोगों को विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार और औषधीय पौधे भी उपलब्ध कराएगी। आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि हम सब मिलकर प्रकृति की रक्षा करें। कार्यक्रम के दौरान लोगों को निःशुल्क पौधे भी वितरित किए गए।

          नर्सरी के संरक्षक वीरेंद्र कुशवाहा व संचालक सत्येंद्र कुशवाहा ने बताया कि नर्सरी में आम, नीम, पीपल, गुलमोहर, अशोक, बोगनवेलिया समेत कई औषधीय एवं सजावटी पौधों की प्रजातियाँ उपलब्ध हैं।

       इस दौरान इंद्रेश प्रधान, विपिन बिहारी, रामकिशोर, दीपू, रामचंद्र, विजय कुमार, अमित, प्रमोद, लालमन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।