लखनऊ: सपा सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

नेशनल  TV पर बैठकर के मौलाना साजिद_राशिदी कहते हैं की डिंपल_यादव नंगी बैठी थी- 

जबकि डिंपल यादव जी भारतीय परिधान सनातनी परिधान में सुसज्जित थीं .... 

लखनऊ -

सपा सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज, प्रवेश यादव ,सौरभ यादव ने दर्ज कराया मुक़दमा !!

आपको याद होगा अजीत_दूबे ने सिर्फ मांग में सिंदूर 

को लेके पोस्ट किया था तो अखिलेश यादव के खासम खास और विधायक थाने में धरना करने लगे थे 

 सोसल मीडिया पर जो उनके माँ बहनों को गालियां दी गई अपमानित करा गया पर आज ये चुप्पी ये मौन क्यों ???

यहाँ पर उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव जी 

की पत्नी, मुलायम यादव की बहू और एक सांसद और उससे भी अलग हट के एक नारी को लाइव टीवी पर बैठकर एक मौलाना नंगी बोल रहा है 

सपा कार्यकर्ता अपने पार्टी की वरिष्ठ नेत्री के अपमान पर FIR छोड़िए एक विरोध का एक स्वर तक नहीं उठा रहे लानत है इसी वोट बैंक की लाचारी पर , राजनीति भी मान सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए किया जाना चाहिए ।

राजनीति में विरोध अपनी जगह है मगर डिंपल यादव का पहनावा कभी भी आपत्तिजनक नही रहा। 

साड़ी भारत की महिला की शान है और अगर साड़ी में भी किसी को नग्नता दिखती है तो 

लानत है ऐसे इंसान पर फिर चाहे वो कोई मौलाना या धर्मगुरु ही क्यों न हो। 

मौलाना साजिद रशीदी ने जिस आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग डिंपल यादव जी के लिए किया वह समस्त नारी समाज का अपमान है और कतई स्वीकार योग्य नहीं, राजनीति अपनी जगह सम्मान अपने जगह राजनीति में वैचारिक मतभेद के बाद भी सम्मान सभी का होना चाहिए चाहे वह पक्ष हो या विपक्ष । अगर किसी महिला की साड़ी में किसी को नग्नता दिखती हो तो ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति की मनोदशा एवं चरित्र का आकलन आप स्वतः कर सकते हैं कि उस व्यक्ति की चारित्रिक एवं बौद्धिक मनोदशा क्या है वैसे मैं मौलाना रशीदी कै इस बयां की कड़ी शब्दों में निंदा करती हूं, डिंपल यादव जी एक आदर्श भारतीय महिला नेत्री की पहचान हैं रसीदी के इस बयान ने सभी नारी समाज को अपमानित करने का कार्य किया है, इस मामले में रशीदी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और रसीदी को नारी समाज और डिंपल जी से माफी मांगनी चाहिए l