इटावा/जसवंतनगर: ब्लॉक सभागार में महिलाओं और बच्चों के हितार्थ योजनाओं के प्रति किया गया जागरुकता

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606


जसवंतनगर/इटावा। महिलाओं और बच्चों के हितार्थ योजनाओं के प्रति जागरुकता हेतु ब्लॉक सभागार में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बाल संरक्षण विशेषज्ञ, महिला बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने विभिन्न जानकारियां प्रदान कीं।

             जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले आयोजित उक्त शिविर में बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने बताया कि 01 मार्च 2020 से अब तक पिता को खो देने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत ढाई हजार रुपए महीना तथा कभी भी अनाथ हुए बच्चों को स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत चार हजार रूपए महीने की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। 

             शिविर संयोजक पीएलवी अधिकार मित्र राजेंद्र यादव ने बताया कि शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु किया गया। उन्होंने दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि व क्षतिपूर्ति आदि कई सामाजिक कल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

             प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के वित्त विशेषज्ञ रमाकांत भारद्वाज ने बताया कि योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार अपनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिससे सुरक्षित और स्वस्थ गर्भावस्था को बढ़ावा मिलता है। योजना के अंतर्गत पहले बच्चे के लिए पांच हजार रुपए दो किस्तों में तथा दूसरे बच्चे के लिए यदि लड़की हो 6 हजार की किस्त प्रदान की जाती है। पंजीकरण हेतु आंगनबाड़ी व आशा कार्यत्रियों से संपर्क किया जा सकता है। डाटा एंट्री ऑपरेटर देवेंद्र कुमार ने डाटा एंट्री की प्रक्रिया विस्तार से समझाई।

            आंगनबाड़ी के ब्लॉक समन्वयक कौशल अवस्थी ने सभागार में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान अपनी उपस्थिति हर हाल में दर्ज कराएं। लाभार्थियों को डीबीटी के लिए आधार व मोबाइल नंबर अवश्य अपडेट करवा दें। यूनिसेफ के बीएमसी इमरान ने संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया तथा यूनिसेफ द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।