इटावा/जसवंतनगर: विधिक सेवा प्राधिकरण किया जागरूकता दी विधिक जानकारी।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जसवंतनगर/इटावा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता शिविरों में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल विवाह, लैंगिक समानता, महिला स्वच्छता तथा महिलाओं के संरक्षण हेतु जानकारी दी गई। पीहरपुर गांव के पंचायत घर में आयोजित शिविर में पीएलवी ऋषभ पाठक ने बताया कि 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहा है जिसके अंतर्गत वैवाहिक विवाद, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, उपभोक्ता दुर्घटना, भूमि अधिग्रहण व बेदखली मामले आदि से जुड़े पक्षकार विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायालय परिसर स्थित कार्यालय में उक्त तिथि तक किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने नालसा के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 जानकारी दी।प्राथमिक विद्यालय पीहरपुर में आयोजित शिविर में पीएलवी कुमारी नीरज ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी दी तथा बाल विवाह रोकथाम हेतु इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर देने का अनुरोध किया। आयोजित शिविरों में पंचायत सहायक गौपाल व आशा कार्यकत्री व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags:
इटावा