इटावा/जसवंतनगर: 38 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने दी आरओ/एआरओ परीक्षा।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

38 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने दी आरओ/एआरओ परीक्षा

चार केन्द्रो पर कुल पंजीकृत 1944 परीक्षार्थियों में से 751 रहे उपस्थित

1193 रहे अनुपस्थित

केंन्द्रो पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 

अभ्यर्थियों ने परीक्षा पेपर सामान्य बताया

जसवंतनगर।रविवार को आरओ/एआरओ की परीक्षा यहाँ के चार केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। पारदर्शिता और शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न करने के लिए चारों केन्द्रो पर उच्चअधिकारी भ्रमणशील रहे।

हर केंद्र पर इस बार एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टेटिक मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक,अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की व्यवस्था की गई थी। पुलिसिंग व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह,इंस्पेक्टर रामसहाय सिंह केंद्रों गतिशील रहकर निरीक्षण कर अपडेट लेते रहे। क्षेत्र के चारों परीक्षा केन्द्रो एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज,श्री मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर में कुल पंजीकृत 1944 परीक्षार्थियों में से 751 परीक्षार्थियों 38.63% प्रतिशत ने परीक्षा दी।
एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल में 210 जीजीआईसी में 180 हिंदू विद्यालय में 218 श्री मुलायम सिंह इंटर कॉलेज में 143 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।इन चारों केन्द्रो पर 1193 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केवल यहां ही नहीं प्रदेश भर में बहुत कम संख्या में आरो/एआरो परीक्षा में परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा संपादित कराने वाली संस्था लोक सेवा आयोग को इस पर विचार करना होगा कि आखिरकार बड़ी संख्या में पंजीकृत अभ्यर्थी होने के बावजूद परीक्षार्थियों ने परीक्षा क्यों छोड़ी? 
परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने प्रशासन की तैयारी पर संतोष जताया। बातचीत के कुछ अंश:---

1-कानपुर की रहने वाली अंजली श्रीवास्तव यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर परीक्षा दे रही थी परीक्षा समाप्ति पर उन्होंने बताया कि पेपर सामान्य था। प्रशासन की व्यवस्था पर संतोष जताया।

2- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आयी कानपुर की प्रतीक्षा सक्सेना ने परीक्षा के बाबत बताया कि पेपर मॉडरेट था लेकिन अच्छा था उम्मीद है सफलता मिलेगी। प्रशासन द्वारा की गई यातायात व्यवस्था पर संतोष जताया। 


3- परीक्षा में शामिल हुए उरई निवासी आलोक ने बताया कि मेरे यहां से भले ही परीक्षा केंद्र की दूरी ज्यादा थी लेकिन प्रशासन द्वारा की गई यातायात व्यवस्था से कोई दिक्कत नहीं हुई। परीक्षा पेपर अच्छा था कुछ प्रश्न घुमाऊ जरूर थे।लेकिन पिछली बार की अपेक्षा पेपर सरल था।