करहल/मैनपुरी: ऑपरेशन जागृति के प्रति बालिकाओं को किया गया जागरूक।
संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
ऑपरेशन जागृति के प्रति बालिकाओं को किया गया जागरूक।करहल,मैनपुरी।नगर के जैन इण्टर कॉलेज में विद्यालय की छात्राओं को जनपद मैनपुरी के पुलिस अधिकारियों ने ऑपरेशन शुरू जागृति फेज 4.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा और उनसे संबंधित मुद्दों पर एवं अपराध रोकने, उपायों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान *अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी राहुल मिठास,* एवं करहल थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी, निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने कॉलेज में मिशन जागृति के तहत छात्राओं व महिलाओं को बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात न करें।
साइबर फ्रॉड के विषय पर भी बताया,किसी की अनजान वीडियो कॉल न उठाएं और न ही किसी अनजाने लिंक पर क्लिक करें। उन्होंने कहा कि कभी आप रात दस बजे के बाद ऐसे रास्तों पर खड़े हो जहां से आपके घर तक पहुंचाने के लिए उचित साधन उपलब्ध न हो रहे हो,असुरक्षित महसूस होने पर तत्काल 112 पर डायल करके पुलिस को सूचना दें।Crimediaries9 The crime stories on youtube
उन्होंने महिलाओं को झूठे मुकद्दमों को न लिखाने के लिए भी समझाया।
प्रेम संबंधों के कारण होने वाले अपराधों को रोकने के लिए भी जागरूक किया।
नशे से होने वाले दुष्परिणामों व सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।जैन इण्टर कॉलेज के प्रबंधक धरणीधर जैन,प्रधानाचार्य यदुवीर नारायण दुबे,उप प्रधानाचार्य हरिओम यादव, सुमेरु जैन, सतीश चंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गगन जैन, सतीश यादव आदि अध्यापक उपस्थित थे।
इस दौरान पुलिस कांस्टेबल मदन बाबू, एच एस राणा,दीपेंद्र सिंह,महिला कांस्टेविल शालू राठी,सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।