सैफई: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप।

संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270



महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

सैफई : क्षेत्र के ग्राम मुचेहरा में रहने वाली एक महिला की सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि रविवार रात को उसके साथ मारपीट कर ससुराल पक्ष के लोगों ने जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया था। घटना के बाद पति समेत सभी ससुरालीजन फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videoS

मृतका के पिता कमलेश कुमार, जो सीमा सुरक्षा बल में तैनात हैं और वर्तमान में थाना भरथना क्षेत्र के राजागंज में निवास करते हैं, मूलता ग्राम खुजरिया थाना बकेबर जिला इटावा ने बताया कि उनकी बेटी अनीता 24 बर्षीय की शादी 22 जून 2023 को ग्राम मुचेहरा सैफई निवासी अजय कुमार पुत्र अजब सिंह से धूमधाम से की गई थी। मृतका का एक वर्षीय पुत्र सात्विक है। कमलेश कुमार ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही अनीता के साथ ससुरालियों द्वारा लगातार मारपीट की जाती थी।

रविवार रात को अजय कुमार और अन्य ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट की और जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया। हालत बिगड़ने पर अनीता को रात में ही उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, लाया गया, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता का यह भी कहना है कि आरोपी अजय कुमार भूमि विकास बैंक में कार्यरत है और घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं।

प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल स्वजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।