जसवंतनगर/इटावा: मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की हुई बैठक।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा। मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में अनाथ व असहाय बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप की जानकारी दी गई तथा बाल विवाह रोके जाने हेतु जागरूक किया गया और इस हेतु शपथ भी दिलाई गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित उक्त बैठक में पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने कहा कि अपने आसपास कोई भी बाल विवाह न होने दें इसकी सूचना तत्काल ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें। अनाथ असहाय व समस्याग्रस्त बच्चों का डाटा संकलित कर प्रेषित करें ताकि उन्हें लाभान्वित कराया जा सके।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीप नारायण शुक्ला ने महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को हर हाल में लाभ दिलाए जाने को कोशिश हो।
बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप, कन्या सुमंगला योजना, फॉस्टर केयर, दत्तक ग्रहण, विधवा वृद्धा पेंशन आदि सरकार की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी दी।
बैठक को बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व यूनीसेफ के प्रतिनिधियों, उप निरीक्षक शिवशंकर सिंह व सीडीपीओ शकुंतला यादव ने भी संबोधित किया। आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा ने सहयोग प्रदान किया। बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल रहीं।