करहल/मैनपुरी: वन नेशन वन इलेक्शन से राष्ट्र बनेगा मजबूत: जिलाध्यक्ष ममता राजपूत
संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
वन नेशन वन इलेक्शन से राष्ट्र बनेगा मजबूत:------जिलाध्यक्ष ममता राजपूत
करहल,मैनपुरी। करहल के चौ० नत्थू सिंह यादव महाविद्यालय में भाजपा द्वारा वन नेशन वन इलैक्शन पर आयोजित की गयी संगोष्ठी में भाजपा नेताओं ने एक राष्ट्र एक चुनाव के लाभ बताते हुए जनसमर्थन करने की अपील की गया
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाब से देश आर्थिक रूप से मजबूत होग तमाम चुनावी खर्च कम हो जाएंगे चुनाव पर होने वाले धनराशि को विकास कार्यों मे लगेगी तो देश विकास की ओर तेजी से अग्रसर होगा
अन्य वक्ताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ,विधानसभा प्रत्याशी रहे भाजपा नेता अनुजेश प्रताप सिंह यादव आदि ने कहा कि तमाम विपक्षी पार्टियों जनता को गुमराह करने में लगी है जबकि वन नेशन वन इलेक्शन देश के हित में है
डॉ धीरज यादव ने कहा कि सरकार के अच्छे निर्णय का हम सभी को स्वागत करना चाहिए एक देश एक चुनाव से तमाम खर्चों में कटौती नजर आएगी
गोष्ठी में प्रमुख रूप से अनुजेश प्रताप सिंह यादव विमल पांडेय प्रदीप तिवारी सचिन वर्मा उदयवीर सिंह कश्यप श्यामू चक विमल चतुर्वेदी डॉ दिनेश यादव शिव प्रताप सिंह राठौर सौरभ मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र छात्राए मौजूद नजर आये