करहल/मैनपुरी: तेज़ रफ़्तार टैक्टर ने स्कूटी मैं मारी टक्कर/ एक की मौत ,दो घायल।

 संवाददाता: रामकिशोर वर्मा


तेज़ रफ़्तार टैक्टर ने स्कूटी मैं मारी टक्कर/ एक की मौत ,दो घायल 

करहल,मैनपुरी।आज अलख सुबह तेज रफ्तार का कहर दिखा है लापरवाह ट्रैक्टर के चालक की अनदेखी ने एक स्कूटी सवार की जान ले ली , हादसै मैं घायल भाई बहिन को पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है जब कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद एटा के थाना अगस्त सराय के ग्राम नगला नया निवासी अंकुश वर्मा अपने अनमोल वर्मा अपने छोटे भाई अंकुश वर्मा व बहिन खुशबू के साथ अपने एक्टिवा स्कूटी से ग्वालियर जा रहे हैं

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more viseos

 तभी आज अलख सुबह करीव 7:00 बजे करहल थाना कोतवाली से 200 मीटर की दूरी पर स्थित सैफई बाईपास मार्ग स्थित तिराहे मोड़ पर सैफई की ओर से आ रहे तीव्र गति टैक्टर के चालक ने टैक्टर को लापरवाही से चलते हुए स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी इससे स्कूटी सवार अकुश वर्मा की घटनास्थल पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई जब स्कूटी चालक अनमोल वर्मा व उसकु बहिन खुशबू गम्भीर रूप से घायल हुए हैं टैक्टर चालक मौके से टैक्टर लेकर मौक़े से भाग गया सूचना मिलती ही करहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है जहां पुलिस ने घायल भाई बहन को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि मृतक अंकुश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है  

बताते चलें कि अठारह वर्षीय अंकुश कक्षा 11 का छात्र था जबकि कि बीस वर्षीय अनमोल ने इसी वर्ष इन्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी पिता बीरेंद्र सिंह ग्वालियर में किसी लिमिटेड कम्पनी के नौकरी करते हैं जहां तीनों अपने पिता के पास जा रहे थे बहरहाल सैफई अस्पताल में पिता का बेटे के मोत पर रो रोकर हाल बेहाल था