इटावा/ऊसराहार: छेड़खानी से परेशान बीएससी की छात्रा ने किया सुसाइड।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
"घटना ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव की है। छात्रा की पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही मेरी बेटी की मौत हुई
मामला क्या था जानिए
ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती बीएससी में सेकेंड ईयर में पढ़ती थी। पिता और भाई दिल्ली में नौकरी करते हैं। घर पर मां-बेटी ही रहती थीं, 25 अप्रैल को छात्रा के भाई और पिता गांव पहुंचे।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
छात्रा के भाई ने बताया- 24 अप्रैल को पड़ोसी रिजवान ने बहन को धमकी दी थी कि तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। बहन ने इसकी जानकारी पिता को दी, तो उन्होंने रिजवान के परिजनों से शिकायत की तो रिजवान के परिवार वालों ने पिता को ही धमकाने लगे। 26 अप्रैल को छात्रा के पिता ने थाने में रिजवान और उसके दो साथियों के खिलाफ तहरीर दी।
तहरीर में बताया कि रिजवान आए दिन मेरी बेटी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता है। मिलने का दबाव बनाता है। इनकार करने पर भाई को मारने की धमकी देता है। बेटी साइकिल से कॉलेज जाती है तो आरोपी रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़खानी करता है।
भाई बोला- कार्रवाई नहीं होने पर बहन ने खाया जहर
भाई का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आरोपी बहन को धमकाने के लिए घर पहुंच गया। बहन ने 26 अप्रैल को रात में ही जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मेरी बहन की मौत हो गई।"
पोस्टमॉर्टम हाउस में खराब डीप फ्रीजर में छात्रा के शव को रखने पर परिजनों ने किया हंगामा
शुक्रवार देर रात छात्रा का शव पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा। खराब डीप फ्रीजर में शव रखने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। करीब आधे घंटे बाद शव को सही डीप फ्रीजर में रखवाया गया। परिजनों का आरोप है कि छात्रा की मौत सुबह हो गई थी। शव को मेडिकल कॉलेज से दस घंटे बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।"
पुलिस बोली- आरोपी गिरफ्तार
SSP संजय कुमार वर्मा ने बताया- पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 115/2, 352/351(3) BNS एवं 66D आईटी एक्ट आत्महत्या को उकसाने की धाराएं लगाई गई हैं। रिजवान और उसके भाई सलमान को गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमॉर्टम और गांव में पुलिस बल तैनात है। वहीं ऊसराहार थाना प्रभारी मंसूर अहमद को सस्पेंड कर दिया है।