इटावा: एक राष्ट्र एक चुनाव के किये भाजपा ने की गोष्ठी।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार


क राष्ट्र एक चुनाव के अन्तर्गत सदर विधानसभा के याशीनगर ग्राम पंचायत में भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता की अध्यक्षता एवं चंद्रपाल उर्फ़ लारा शाक्य के संयोजन में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी को मुख्य अथिति के रूप में सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद रघुराज शाक्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे प्रस्ताव को अपने समर्थन से कानून बनाकर देश की शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा की सीमाओं का विस्तार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के हाथो को मजबूत करने का काम करें। एक राष्ट्र एक चुनाव देश की संप्रभुता के लिए उपयोगी बनेगा इसके पारित होते ही विकास के द्वार खुलेंगे

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि वर्ष 1952, 1957, 1962 व 1967 के अनवरत एक राष्ट्र एक चुनाव के क्रम को कांग्रेस ने तोड़ने का काम किया है यह प्रस्ताव राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के द्वारा गहन चिंतन विचार विमर्श राय मशवरा के उपरांत लाया गया है जिस पर लोकसभा में बहस चली है भारत के प्रधानमंत्री इस प्रस्ताव को जन-जन के द्वारा समर्थन के माध्यम से इसे कानून बनाना चाहते हैंl 

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अभियान प्रमुख गोपाल मोहन शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से महिला छात्र युवा व्यापारी इस प्रस्ताव के आने के बाद उनके अंदर अभूतपूर्व उत्साह है वे सब यही चाहते हैं कि एक राष्ट्र और एक चुनाव के माध्यम से भारी भरकम अपव्यय को रोककर शासन व प्रशासन के समय का उपयोग जनता के हितों में हो सके।

गोष्ठी में अपने समापन उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव कोई भाजपा का कार्यक्रम नहीं अपितु एक देश की 140 करोड़ जनता की आवाज है। एक राष्ट्र एक चुनाव देश हित में लिया जाने वाला महत्वपूर्ण निर्णय साबित होगा। यह विचार देश में नई चेतना एवं सरकार के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ाएगा

भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता व सदर विधायक सरिता भदौरिया ने उपस्थित मातृशक्ति व गणमान्यजनों का अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री राहुल राजपूत एवं चंद्रपाल उर्फ लारा शाक्य ने संयुक्त रूप से किया।

गोष्ठी में प्रमुख रूप से जिला मंत्री राहुल राजपूत, अभियान जिला सह-संयोजक संजीव भदौरिया, जिला मीडिया रोहित शाक्य, जिला सोशल मीडिया संयोजक विमलेश शाक्य, किसान मोर्चा जिला मंत्री अशोक चौहान, मंडल अध्यक्ष असनीत यादव, प्रीति दुबे, पूर्व सभासद राजेंद्र कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, विनीत पांडे, राजेश प्रजापति पूर्व सभासद, जगदीश नारायण, वीरपाल यादव, पिंटू मिश्रा, अवनीश पाल ,राजा चौधरी भी मंच पर मौजूद रहे।