जसवंतनगर/इटावा: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तारजसवंतनगर/इटावा।
रविवार को बलरई थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बलराम मिश्रा अपनी टीम और चौकी इंचार्ज के साथ नगला रामसुन्दर मोड़ ब्रह्माणी रोड पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक बिना नंबर की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आती दिखाई दी।पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे और जल्दबाज़ी में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। गिरते ही दोनों बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश अभिषेक पुत्र रज्जन दिवाकर, निवासी पचराहा थाना कोतवाली इटावा, के बाएं पैर में गोली लग गई।उसके साथी सचिन पुत्र सुमेर राजपूत, निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।Crimediaries9 the real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 20 अप्रैल की रात बलरई क्षेत्र में एक महिला के साथ लूटपाट की थी। इसी डर से वे पुलिस को देखकर भागने लगे
घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी जसवंतनगर भेजा गया है और दोनों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है।
बाइट एसएसपी बाइट