इटावा/जसवंतनगर: जसवंतनगर पालिका बाजार में स्थित मिठाई की दुकान में लगी आग।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार

जसवंतनगर पालिका बाजार में स्थित मिठाई की दुकान में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर पाया काबू

जसवंतनगर के बस स्टैंड चौराहे के पास पालिका बाजार में रविवार दोपहर एक बजे को एक बड़ी घटना होने से बच गई। यहां स्थित राजू मिष्ठान भंडार में दोपहर 1 बजे अचानक आग लग गई। 

दुकान के मालिक राजू मोहल्ला अहीरटोला के निवासी हैं। आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
आग की चपेट में पास की एक जनरल स्टोर की दुकान भी आ गई। इस घटना में दोनों दुकानों को 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह और फायर ब्रिगेड टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़े नुकसान से बचा जा सका। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
बाइट दुकानदार राजू