इटावा/जसवंतनगर: ससुरालियों पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
ससुरालियों पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
जसवन्तनगर (इटावा) अपनी बेटी को माता पिता और भाई बहिन से अलग रखने के लिए दबाव बनाने में असफल ससुरालियों ने जैनपुर नागर के सुशील कांत के घर हमला कर दिया और बुरी तरह मारपीट की।
पीड़ित सुशील कांत पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह निवासी जैनपुर नागर थाना जसवंतनगर ने बताया कि दिनाँक 20/4/2025 को समय लगभग 1:40 दोपहर में मेरी बहिन पूनम, माँ ज्ञानवती घर पर मौजूद थी। में उस समय कमरे में सो रहा था इसी बीच मेरे ससुर देव सिंह पुत्र हरलाल, साला वीकेश पुत्र देव सिंह, सास मीना देवी पत्नी देव सिंह निवासी नबाबपुर, संतोषपुर घाट थाना बसरेहर अपने साथ चार अज्ञात लोगों को लेकर मेरे घर आए और आते ही गाली गलौज करते हुए मेरी मारपीट करने लगे। जब मेरी माँ व बहिन मुझे बचाने आई तो उन्हें भी मारा और गंदी गंदी गालियाँ व जान से मारने की धमकी दी।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
घटना की सूचना मेरे भाई अजय कांत ने लगभग 2:30 बजे डायल 112 पर सूचना दी तो पुलिस की गाड़ी आई तब जाकर हम लोगों की जान बची। उन्होंने बताया कि ससुराली दबाव डालते है कि गांव की सभी जमीन मकान बेचकर दिल्ली में रहो जब कि मेरी बहिन शादी योग्य है। इसी के चलते आये दिन ससुराली क्लेश करते है। और रोज आये दिन घर आकर गाली गलौज मारपीट करते है।
पीड़िता ज्ञानवतीविदित हुआ है कि इन्होने अपनी बड़ी बहिन का भी घर इसी तरह की खुराफ़ात कर वर्वाद कर अन्य दूसरी जगह उसकी बिदा करा दी है.
इस मामले में जब थाना जसवन्तनगर के प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया प्राप्त तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।