इटावा: प्रेमिका से मिलने गए बॉयफ्रेंड को लड़की के पिता ने मारी गोली।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270


इटावा में प्रेम संबंधों के चलते सोमवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। तभी युवती के पिता ने उसको देख लिया। देखते ही युवक को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से पूरे गांव सन्नाटे में पसरा हुआ है। मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात है।"

"प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक

जानकारी के अनुसार, औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र का निवासी लवकुश पाल (18) पिछले कुछ समय से अपने बहनोई गीतेंद्र पाल के घर खेड़ा हेलू गांव में रह रहा था। वहीं गांव के ही अनिल यादव की बेटी से उसका 2 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब पौने 11 बजे लवकुश, प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा।"

"दूसरी मंजिल पर चढ़ते देखा, फिर चलाई गोली

रात के अंधेरे में जब लवकुश अनिल यादव के घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अनिल यादव ने उसे देख लिया। पहले से सतर्क अनिल ने बिना देर किए लाइसेंसी हथियार से गोली चला दी, जो सीधे लवकुश को लगी। गोली लगते ही लवकुश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।"

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

"पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को किया गिरफ्तार

गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और हत्या के आरोपी अनिल यादव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। अनिल यादव के पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।"


"बहनोई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

मृतक के बहनोई राजेश पाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और तहरीर दी, जिसके आधार पर चौबिया थाने में अनिल यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजेश के अनुसार, लवकुश रात करीब 7:45 बजे खाना खाकर दूसरे घर में सोने चला गया था। पौने 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर जब वे पहुंचे, तब तक लवकुश की मौत हो चुकी थी।"

"मृतक के जीजा राजेश पाल ने बताया- लवकुश मेरे साथ ट्रक पर चलता था, चलाना भी सीख रहा था। कल शाम को ही कानपुर से आया था। लड़की और मेरा घर आमने सामने है। इस वजह से दोनों से प्रेम प्रसंग हो गया। मुझे काफी दिन पता चला है। युवती का पिता दबंग किस्म का है।"

"दूसरे घर में सोने गया था

कल हमारा साला 8:30 बजे आया था। उसने खाना पीना खाया और फिर वह दूसरे घर सोने के लिए चला गया और हम भी आकर सो गए। मेरे छोटे भाई का रात में फोन आया कि तुम्हारा साला कहा है। मैंने बोला दूसरे वाले घर सोने गया होगा। तब मैं उसको देखने के लिए गया, तभी मेरे घर के सामने अरविंद यादव का घर है।

"अरविंद के हाथ में था अवैध असलहा 

वहां छत से गोली चलने की आवाज आई, देखा तो मेरा साला मृत अवस्था में पड़ा था, अरविंद के हाथ में अवैध असलहा था। मुझे गांव के लोगों ने बताया था कि, तुम्हारा साले का सामने की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है, इस पर मैने उसे समझाया भी था।"

"इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने हत्या की वारदात की पुष्टि करते हुए बताया है कि लव कुश की हत्या के मामले में बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।"