इटावा/जसवंतनगर: भागवत कथा से बसंत महोत्सव का आगाज, नगर में निकली भव्य कलश यात्रा
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा
मनोज कुमार
भागवत कथा से बसंत महोत्सव का आगाज, नगर में निकली भव्य कलश यात्राजसवंतनगर। बसंत ऋतु के स्वागत में नगर में आयोजित होने वाले वार्षिक बसंत महोत्सव की शुरुआत बुधवार14जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। प्रख्यात ब्रह्मलीन संत खटखटा बाबा की पवित्र कुटिया से सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं, किशोरियों और श्रद्धालुओं ने पूरे नगर को भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया।
कलश यात्रा से पूर्व कुटिया परिसर में खटखटा बाबा की मूर्ति के समक्ष श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद बैंड-बाजों की हर-हर महादेव की गूंज के साथ यात्रा आगे बढ़ी। यात्रा मंडी होमगंज, नगर पालिका कार्यालय, बड़ा चौराहा, सदर बाजार, छोटा चौराहा, पंसारी बाजार, लोहा मंडी, जैन बाजार, कटरा विलोचियान, बिलैया मठ, फक्कड़ पुरा, कटरा पुख्ता व कटरा बुलाकीदास समेत प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः खटखटा बाबा की कुटिया स्थित कथा स्थल पर संपन्न हुईनगर में जगह-जगह व्यापारियों, समाजसेवियों व श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। दस दिनों तक चलने वाले इस बसंत महोत्सव को लेकर नगर में खासा उत्साह देखा गया।महंत मोहन गिरी ने बताया कि 15 जनवरी से प्रख्यात कथावाचक कोकिल महाराज जी के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा, जो 21 जनवरी तक चलेगी।कथा श्रवण के लिए विशाल पंडाल व अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। 23 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
फोटो:-कलश यात्रा के दौरान स्वागत करते समाजसेवी कलश यात्रा में सम्मिलित महिलाएं।
Tags:
इटावा

