जसवंतनगर/इटावा: सड़क हादसे में घायल मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा
मनोज कुमार
सड़क हादसे में घायल मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहरामजसवंत नगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलाजनी गांव के समीप दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय मजदूर की सैफई स्थित पीजीआई में इलाज के दौरान सोमवार रात मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई केशव ने बताया कि उसका भाई राजू पुत्र गौरी शंकर कठेरिया, निवासी मलाजनी, रविवार की शाम सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे तत्काल सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत लगातार नाजुक बनी रही। सोमवार की रात इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
परिजनों ने बताया कि राजू की शादी करीब छह वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन किसी पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी काफी समय से उसके साथ नहीं रह रही थी। राजू मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।
