जसवंतनगर/इटावा: मलाजनी ग्राम पंचायत के वीरमपुर गांव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

एम.एस वर्मा चीफ एडिटर

मनोज कुमार


मलाजनी ग्राम पंचायत के वीरमपुर गांव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

जसवंतनगर(इटावा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मलाजनी ग्राम पंचायत के वीरमपुर गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वृद्धजनों के अधिकार व सम्मान तथा घरेलू हिंसा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

              शिविर में पीएलवी लालमन बाथम ने अपने वक्तव्य में कहा कि वृद्ध माता-पिता का सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि कानून के तहत बुजुर्गों को अपने बच्चों से भरण-पोषण पाने का अधिकार है और उनके साथ किसी भी प्रकार की उपेक्षा या दुर्व्यवहार दंडनीय अपराध है। 

              इस अवसर पर समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने घरेलू हिंसा पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाली शारीरिक, मानसिक या आर्थिक हिंसा के खिलाफ सख्त कानून मौजूद हैं और पीड़ितों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने सभी से अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील भी की।

            कार्यक्रम में अखिल शाक्य, सुरेंद्र सिंह, हिमांशु ऋषि, आशाराम, संजय, शिवराम, भगवती, माहेश्वरी, मिथलेश, विमला एवं कृष्णा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।