देवघर: चि० गोविंद एवं आयुष्मति लवली परिणय सूत्र में बंधे।
देवघर। स्थानीय विलियम्स टाउन निवासी श्री अशोक सिंह के सुपुत्र चि० गोविंद संग आयु० लवली के झाझा में धूमधाम से आयोजित शुभ विवाहोपलक्ष्य पर राष्ट्र जागृति मंच के जिला अध्यक्ष श्री प्रभाष गुप्ता ने नवदंपत्ति को उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखमय दांपत्य जीवन की ढेंर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा, कि नवदंपत्ति जीवन की पगडंडी पर तालमेल से आगें बढ़े। साथ ही, जीवन के उतार-चढ़ाव के सहयात्री और सुख-दु:ख के सहभागी बने और खुशहाल व सुखमय गृहस्थ जीवन व्यतीत करें, ऐसी कामना है। मौके पर अनेकों गणमान्य लोग, समाजसेवी, नगर-वासी, सगे-संबंधी, मित्र-शुभचिंतक एवं नाते-रिश्तेदार भारी संख्या में मौजूद थे।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
Tags:
देवघर
