लखनऊ: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा का शुभारंभ।

 संवाददाता: जेबी सिंह

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा का शुभारंभ

लखनऊ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 में शुरू किया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की 09 तारीख को गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व देखभाल उपलब्ध कराने का उद्देश्य रहता है।इसी क्रम में सामाजिक संस्था स्पष्ट सोच फाउंडेशन लखनऊ तथा डॉ. विवेक कुमार यादव (MBBS, MD, रेडियोलॉजिस्ट) डायरेक्टर, सिम्मा इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक्स सेंटर आई॰आई॰एम॰ रोड द्वारा गर्भवती महिलाओं हेतु निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा प्रारंभ की गई है। इस पहल से सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा मिलेगा और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।