भागलपुर: विजय लाल के सुपुत्र चि० विवेक एवं आयुष्मति अल्पना परिणय सूत्र में बंधे: प्रभाष गुप्ता


विजय लाल के सुपुत्र चि० विवेक एवं आयुष्मति अल्पना परिणय सूत्र में बंधे — प्रभाष गुप्ता

भागलपुर। नाथनगर के०बी० लाल रोड निवासी विजय लाल के सुपुत्र चिरंजीवी विवेक संग आयुष्मति अल्पना के धूमधाम से जैन मंदिर विवाह भवन में आयोजित शुभ विवाहोपलक्ष्य पर राष्ट्र जागृति मंच के जिला अध्यक्ष श्री प्रभाष गुप्ता ने नवदंपत्ति को उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखमय दांपत्य जीवन की ढेंर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा, कि नवदंपत्ति जीवन की पगडंडी पर तालमेल से आगें बढ़े। साथ ही, जीवन के उतार-चढ़ाव के सहयात्री और सुख-दु:ख के सहभागी बने और खुशहाल व सुखमय गृहस्थ जीवन व्यतीत करें, ऐसी कामना है। मौके पर अनेकों गणमान्य लोग, सगे-संबंधी, मित्र-शुभचिंतक एवं नाते-रिश्तेदार भारी संख्या में मौजूद थे।