इटावा/जसवंतनगर: पंचायत घर में बड़ी चोरी, कीमती सामान समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

पंचायत घर में बड़ी चोरी, कीमती सामान समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब

जसवंतनगर। हाईवे स्थित मलाजनी पंचायत घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर गांव में सनसनी फैला दी। चोरों ने पंचायत घर से करीब दो लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान पार कर दिया। घटना का खुलासा सुबह उस समय हुआ, जब पंचायत सहायक सचिन कुमार रोज की तरह लगभग 9:50 बजे पंचायत घर पहुंचे। बाहर के ताले सामान्य रूप से लगे हुए थे, लेकिन अंदर सभी कमरों के टूटे ताले देखकर वह हैरान रह गए।

सूचना मिलते ही प्रधान लक्ष्मी नारायण और सचिव सुमित मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि चोर कूलर किट, दो पंखे, प्रिंटर, लैपटॉप, बैटरी, इनवर्टर, सोलर प्लेटें, कैमरा डीवीआर, स्टेशनरी सामग्री, लाउडस्पीकर और कई जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए हैं। पंचायत घर में रखे ये उपकरण कई सरकारी योजनाओं और कार्यों से जुड़े होने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी और दहशत का माहौल है।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

प्रधान ने तत्काल घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष कमल भाटी का कहना है कि चोरों की तलाश तेज की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।ग्रामीणों ने पंचायत घर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं विकास कार्यों को प्रभावित करती हैं और पुलिस को रात्रि गश्त भी बढ़ानी चाहिए।

फ़ोटो: पंचायत घर की अलमारी तथा टूटा कुंडा