जसवंतनगर/इटावा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा : वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, शव की शिनाख्त हुई।

 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा : वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, शव की शिनाख्त हुई

जसवंतनगर (इटावा)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलाजनी के समीप स्थित एक होटल के सामने देर रात एक अज्ञात वाहन ने राह चलते व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मनीष कुमार व कांस्टेबल तरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subacribe the channel for more videos

प्रारंभ में मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, जिसके बाद पुलिस ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कीं। बाद में मृतक की पहचान संतोष चौहान पुत्र श्री बलराम सिंह निवासी गुलाब बाड़ी, उम्र लगभग 45 वर्ष, जसवंतनगर के रूप में हुई।

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।