जसवंतनगर/इटावा: जनपदीय खेल प्रतियोगिता में जसवंत नगर के छात्रों का दमदार प्रदर्शन

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606


जनपदीय खेल प्रतियोगिता में जसवंत नगर के छात्रों का दमदार प्रदर्शन

कई खिलाड़ियों का प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

जसवंतनगर/इटावा 

विद्या भारती जन शिक्षा समिति के तत्वावधान में दादा शिवकुमार सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित जनपदीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर जसवंतनगर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर समिति के संभाग निरीक्षक विजय शंकर जी एवं बसरेहर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रभु दयाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर जसवंत नगर,सरस्वती शिशु मंदिर कुंडेश्वर,सरस्वती विद्या मंदिर बसरेहर,सरस्वती शिशु मंदिर कुडरे की टीमों ने प्रतिभाग किया.

 प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर देव, शिवेक, अयान, साहिल, अनुज, नैतिक, प्रिंस दुबे और अरमान यादव सहित कई खिलाड़ियों का चयन प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।