फर्रुखाबाद: जेल वार्डन की बहन ने किया ऐसा काण्ड सुनकर सब हो जाओगे हैरान।

 फर्रुखाबाद ब्यूरो 


फर्रुखाबाद: दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर नव विवाहिता को घर से निकला

 पीड़ित नव विवाहिता ने बताया अपना दुःख 

 मामला फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट क्षेत्र के अंतर्गत बेवर रोड वघार S.P.G.R इंटर कॉलेज के पास का है।

   जेल बॉर्डर शिवम यादव 

यहाँ के निवासी शिवम यादव पुत्र स्वर्गीय सुरेश बाबू यादव की शादी 5 दिसंबर 2023 को थाना जसवंत नगर क्षेत्र के गांव नगला नरिया निवासिनी नूतन यादव पुत्री  स्वर्गीय अजय यादव के साथ हुई थी।

  पीड़िता नूतन यादव 

नूतन यादव के भाइयों ने अपनी बहन की शादी में अपनी सामर्थ से भी ज्यादा दान दहेज इसलिए दिया था की बहन को यह शिकवा शिकायत न हो कि अगर हमारे पिताजी जिंदा होते तो हमारी शादी बेहतर ढंग से हो जाती। शादी के बाद 5 माह बाद यानी मार्च 25 में शिवम यादव को जेल बंदी रक्षक के पद पर जॉब मिल जाती है। तब घर के सारे लोग इस जॉब का श्रेय नूतन यादव को देते हैं। कुछ दिनों तक सब कुछ बढ़िया चलता है अचानक एक दिन शिवम यादव की शादी वाले आ जाते हैं और 40 लाख रुपए देने का वादा करते हैं। बस यहीं से अनीता देवी w/o सुरेश बाबू व ननदो नंदू नेहा यादव,नीरू यादव के मन में दहेज का कीड़ा कुलवुलाने लगता है

   वीडियो में 40-42 लाख की बात कहती जेल वार्डन की मां 

 नूतन यादव की जिंदगी में यही से ट्रेनिंग पॉइंट आ जाता है ननदें व सासु नूतन यादव को प्रताड़ित करना शुरू कर देती हैं जिसमें पति शिवम यादव की मौन स्वीकृति होती है। रक्षाबंधन को भाई सावनी लेकर जाते हैं तथा अपनी बहन नूतन यादव को साथ बुला लेते हैं और घर के सभी सदस्यों को 500-500 रुपया वखशीस पैर छूकर देते हैं। नूतन यादव इनकी चाल से अनभिज्ञ होती हैं। केवल एक साड़ी में ही अपने मायके आती हैं जब नूतन यादव अपने जेवर गहनों की मांग करती है तो षड्यंत्र के तहत यह लोग लॉकर में रखे होने का बहाना बना देते हैं जब नूतन यादव अपने पति शिवम यादव को फोन करती हैं कि मुझे बुला ले जाओ तो वह आता नहीं है, आता है तो कोर्ट का एक नोटिस.कि आप फला तारीख को कोर्ट में हाजिर होइए भाई बंधु नोटिस देखकर घबडा जाते हैं और अपनी बहन को लेकर ससुराल आते हैं पर यह लोग नूतन यादव को घर में पनाह नहीं देती हैं। कुछ देर बातचीत के बाद 112 नंबर पर नूतन यादव फोन कर पुलिस बुलाती हैं तथा बातचीत होने के बाद यह लोग अपने घर वापस लौट आते हैं यह घटना 5/9/25 को होती है 

ननद व सासु थाना कादरी गेट में पहुंचकर 13.9.2025 को मारपीट का एक मु 292/25 दर्ज कर देती हैं जबकि वीडियो में साफ देखा जा सकता सकता है की नंदू यादव वाह पकड़ धक्के मार घर से बाहर कर रही हैं 

   नूतन यादव को घर से बाहर निकलती नंदू यादव,शिवम यादव व उनकी माँ

 अब सोचना यह है अगर घटना सही थी तो फिर 112 पुलिस के सामने क्यों नहीं बताया गया वीडियो और सीसीटीवी में यह घटना क्यों नहीं आई,8 दिन बाद मुकदमा दर्ज क्यों कराया गया जो जांच का विषय है।

      मौखे पर 112 नंबर की पुलिस

अब आपको उनके परिवार के बैकग्राउंड के बारे में भी थोड़ा बहुत अवगत करा देते हैं स्वर्गीय सुरेश यादव जो कि खुद एक बंदी रक्षक थे। और शादीशुदा दो बच्चों के पिता थे। दौरान नौकरी, अनीता यादव ने सुरेश यादव पर डोरे डाल प्रेम-प्रसंग में बांधकर शादी कर ली.इनसे कुल चार संताने पैदा होती हैं 

     नंदू यादव 

जिसमें सबसे बड़ी बेटी नेहा यादव,नीरू यादव,नंदू यादव होती हैं तथा एक पुत्र शिवम यादव होता है इसी शिवम यादव के साथ नूतन यादव जसवंतनगर निवासिनी की शादी होती है। इनकी दो वेटियों की भी शादी हो जाती है एक बेटी जिसका नाम नंदू यादव है वह अविविवाहित है तथा बड़ी बेटी नेहा यादव व नीरू ने अपने अपने पतियों से तलाक ले लिया है और अपने माँ के पास आकर रहने लगी और नेहा यादव का एक लड़का भी होता है जिसका नाम देव यादव उर्फ़ बेटू होता है वह भी घर पर रहता है 

 नीरू यादव की उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी लग जाती है। स्वर्गीय सुरेश यादव की मौत के बाद शिवम यादव की मृतक आश्रित में जेल बंदी रक्षक के पद पर नौकरी लग जाती है सूत्रों से विदित हुआ है कि पहली वाली पत्नी से एक बेटा व एक बेटी होती है मृतक आश्रित पद पर प्रथम हक पहली बाली पत्नी के पुत्रों का बनता है पर सर्विस दूसरी वाली पत्नी के बेटे शिवम यादव को किस आधार पर मृतक आश्रित के कोटे से जॉब मिल जाता है यह भी जांच का विषय है।

 बाकी के हमारे सूत्र लगे हुए हैं जो भी होगा आपको जल्दी सूचित किया जाएगा

   बाइट पीड़िता नूतन यादव