जसवंतनगर/इटावा: खाद के लिए आधी रात से लाइन में किसान,किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों में नाराज़गी
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
खाद के लिए आधी रात से लाइन में किसानकिल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों में नाराज़गी
जसवंतनगर। सरकारी खाद विक्रय केंद्र पर उर्वरक की भारी किल्लत से किसान बेहाल हैं। हालात यह हैं कि खाद लेने के लिए ग्रामीण रात 1 बजे से लाइन में लगने लगे। सुबह तक केंद्र पर हजारों की भीड़ उमड़ आई। पुरुषों के साथ महिलाएँ, बुजुर्ग और यहाँ तक कि नवजात बच्चों को गोद में लिए माताएँ भी लाइन में खड़ी नजर आईं।
ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से वे लाइन लगा रहे हैं लेकिन पर्याप्त खाद नहीं मिल रही। “खाद न मिलने से समय पर बुवाई नहीं हो पा रही, हमारी फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं,” किसानों ने नाराज़गी जताते हुए कहा।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the chennel for more videos
किसानों ने प्रशासन से तुरंत अतिरिक्त खाद उपलब्ध कराने और कालाबाज़ारी पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
।क्रभको द्वारा संचालित कृषक भारती सेवा केंद्र पर सोमवार को किसान को डीएपी खाद की उपलब्धता और वितरण की भनक लगते ही अलख सुबह से ही कृषक महिलाएं और पुरुषों की लंबी लाइन लग गई।केंद्र खुलने के समय जब केंद्र प्रभारी अमित कुमार आए तो उन्होंने अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए अपने उच्च अधिकारियों और प्रशासन पुलिस को सूचित किया।सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और क्रमबद्ध तरीके से लाइन लगवा कर टोकन वितरण कर शांतिपूर्ण तरीके शाम तक किसानों को खाद दिलवाई।
Tags:
इटावा