जसवंतनगर/इटावा: ग्राम कैस्त में आयोजित हुआ नेत्र शिविर।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

ग्राम कैस्त स्कूल में आयोजित नेत्र शिविर में 125 मरीजों का परीक्षण, 30 मरीजों को मिलेगा नि:शुल्क इलाज, कानपुर के अस्पताल में होगा ऑपरेशन

जसवंतनगर के कैस्त स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में शंकरा आईहॉस्पिटल कानपुर के सहयोग से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


बचपन ए प्ले स्कूल के डायरेक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता की पहल पर आयोजित इस शिविर में कानपुर से आई चिकित्सक टीम ने 125 मरीजों का परीक्षण किया।

शिविर में 15 मरीजों को मोतिया बिंद के ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। साथ ही 15 अन्य मरीजों को आंखों की पुतली और पर्दे की समस्या के लिए चयनित किया गया। सभी 30 चयनित मरीजों को बस से कानपुर के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इन मरीजों का ऑपरेशन, दवाएं, रहने और खाने की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzzz subscribe the channel for more videos

डॉ. पंखुड़ी सिंगल, अमरजीत सिंह, अनुज कुमार और गायत्री देवी के संयुक्त प्रयासों से यह शिविर सफल रहा। ग्राम प्रधान कमला देवी चौहान ने बताया कि शिविर में उच्च रक्तचाप और मधुमेह का भी परीक्षण किया गया।