जसवंतनगर/इटावा: लायंस क्लब ने आयोजित किया रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
लायंस क्लब ने आयोजित किया रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर16 यूनिट रक्तदान, 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
रविवार को नगर स्थित एक मैरिज होम में लायंस क्लब संस्था की ओर से भव्य रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों एवं नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में 16 यूनिट रक्तदान किया गया, वहीं 50 से अधिक लायंस सदस्यों का पंजीकरण भी हुआ।शिविर का संचालन आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय सैफई ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ. आदित्य शिवहरे, डॉ. अनिकेत, डॉ. राकेश मीणा, नर्सिंग अधिकारी प्रेमलाल, दीपक, देवेश, रामस्वरूप, काउंसलर प्रियंका, कपिल दुबे व सुशांत सक्रिय रूप से मौजूद रहे और रक्तदान की पूरी प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संचालन किया। कार्यक्रम में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें बीपी, शुगर, वजन, ऑर्थोपेडिक, जनरल फिजिशियन व कार्डियोलॉजी संबंधी जांचें की गईं। 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।डॉक्टरों ने गंभीर रोगियों को विशेष परामर्श दिया और आवश्यक इलाज कराने की सलाह भी दी।टीम ने PFT (फेफड़ों की जांच), BMD (हड्डियों की मजबूती की जांच) और ECG जैसी आधुनिक जांचें भी कीं, जिससे नगरवासियों को बड़ी राहत और सुविधा मिली। मेदांता की टीम में डॉ. मुकुल शुक्ला, रोहित शर्मा, डॉ. रिद्धिमा त्यागी, डॉ. दीपांशु वरनवाल और डॉ. अरुण गिरी एवं नगर के बाल रोग विशेषज्ञ राघव गुप्ता शामिल रहे।इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जानकारियां भी दीं।शिविर में नगर के प्रबुद्ध जनों और लायंस क्लब समिति के पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उपस्थित प्रमुख लोगों में राहुल गुप्ता, विनोद यादव, ठाकुर अजेन्द्र सिंह गौर, सर्वेश गुप्ता, संजीव पाठक, विनय पांडेय, सुशील कुमार बज्जे, अनूप वर्मा, लविन गुप्ता, विवेक गुप्ता, मोना, ऋषिदीप गुप्ता, अभिषेक गांगलस, अतुल बजाज, गोपाल गुप्ता, रोहित जैन समेत बड़ी संख्या में सदस्य व नगरवासी शामिल रहे। लायंस क्लब की ओर से कहा गया कि ऐसे शिविर समाज के लिए जीवनदायिनी साबित होते हैं। रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है और स्वास्थ्य जांच से लोग गंभीर बीमारियों के समय रहते निदान व इलाज करा सकते हैं।बाइट राहुल गुप्ता
Tags:
इटावा