इटावा: नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270


इटावा

नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप

इटावा: भरथना थाना क्षेत्र के कस्बा गिरधारीपुरा निवासी *22 वर्षीय युवक शिवम यादव रविवार को घर से परिजनों को कुछ देर में लौटने की कहकर निकला था। 

देर शाम उसके साथ गए युवकों ने बैसोलीbगांव के पास नदी में डूबने की सूचना दी। परिजन, स्थानीय लोग और गोताखोर पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। सोमवार दोपहर लगभग 03 बजे से घटना के करीब 20 घंटे बाद सेंगर नदी से शिवम का शव बरामद हुआ । शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक की  बहन शिवानी और मामा विपिन कुमार ने आरोप लगाया कि शिवम की सुपारी देकर हत्या की गई और शव को नदी में फेंक दिया गया। उनका कहना है कि घटना स्थल से लगभग *दो किलोमीटर दूर मृतक की बाइक खड़ी मिली, जिसे गुमराह करने के लिए रखा गया है।

Crimediaries9 The real crime stories on Youtube

Plzzz subscribe the channel for more videos

सूचना पर थाना पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने संदिग्ध दो युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं परिजनों ने साफ कहा कि जब तक आरोपियों को जेल नहीं भेजा जाएगा, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।