जसवंतनगर/इटावा: 33 केवी लाइन का केबिल बॉक्स फटा, 12 घंटे बिजली गुल।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

33 केवी लाइन का केबिल बॉक्स फटा, 12 घंटे बिजली गुल

जसवंतनगर। गुरुवार सुबह जसवंत नगर ग्रामीण फीडर से बलरई फीडर को जोड़ने वाली 33 केवी लाइन में बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब चार बजे रोस्टिंग के बाद जैसे ही बिजली सप्लाई बहाल की गई, अचानक केबिल बॉक्स जोरदार धमाके के साथ फट गया। इस फॉल्ट से बलरई, जुगोरा, सिरसा, बीबामऊ फीडरों से जुड़े 100 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल हो गई।

बिजली बाधित होने से नगला तौर, बलरई, बीबामऊ, जुगोरा, धरवार, सरामई, घुराह, जाखन, लुंगे की मड़ैया, कछपुरा, अंडा बली, कोकाबली, नगला सलहदी, नगला रामसुंदर सहित कई गांव अंधेरे में डूबे रहे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण सप्लाई बहाल नहीं हो सकी।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

करीब 10 से 12 घंटे तक ग्रामीणों को बिजली संकट झेलना पड़ा। जब इस संबंध में जेई रघुनाथ सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इटावा से बुलाई गई विशेष तकनीकी टीम ने मरम्मत कार्य पूरा कर देर शाम तकआपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। लगातार हो रही तकनीकी खराबियों से लोगों में गहरा आक्रोश है।