जसवंतनगर/इटावा: नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने सुनी वार्ड 24 की जनता की समस्याएँ।

 

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने सुनी वार्ड 24 की जनता की समस्याएँ

बरसात में भीगते हुए किया वार्ड का निरीक्षण

जसवंतनगर। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज रविवार को वार्ड संख्या 24 सराय खाम पहुँचे और क्षेत्रीय जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान वार्ड सभासद के पति दिनेश झा मोनू भी उनके साथ रहे।

वार्डवासियों अमित यादव रौकी, नीलेश जैन, हेमचंद जैन, अंकित जैन, तन्मय जैन, विवेक जैन सहित कई लोगों ने नालियों की सफाई से जुड़ी शिकायतें रखीं। वहीं मुख्य सड़क पर अनिल शर्मा ने पालिका कर्मचारियों के कार्यों पर संतोष जताया, लेकिन राहुल जैन व रामदास चिक ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि पहले रविवार की छुट्टी वाले दिन भी कूड़ा उठ जाता था, अब ऐसा नहीं हो रहा।
इस दौरान पत्रकार चेतन जैन ने अधिशासी अधिकारी से मांग की कि ऐसे लोग जो कूड़ा गाड़ी के जाने के बाद भी सड़क पर कूड़ा फेंकते हैं या अनावश्यक रूप से सड़क पर वाहन पार्क करते हैं, उन्हें चिन्हित कर अतिक्रमण अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया जाए। उनका कहना था कि जब तक प्रभावी कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक लोग नहीं सुधरेंगे।
डोर-टू-डोर निरीक्षण के दौरान ईओ श्याम वचन सरोज और पालिका कर्मचारी बारिश में भीगते हुए भी वार्ड की समस्याओं से रूबरू होते रहे। अधिशासी अधिकारी ने मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों को सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

इस अवसर पर सफाई इंचार्ज लाल कुमार, लिपिक नवनीत कुमार, सतीश, अतुल, अनिल, अनुज शुक्ला, धर्मेन्द्र, योगेश तथा सफाई नायक विनोद सहित कई पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।