देवघर: श्री राणी शक्ति दादी माता जी मन्दिर मे धूमधाम से मना भादो-महोत्सव।
श्री राणी शक्ति दादी माता जी मन्दिर मे धूमधाम से मना भादो-महोत्सव
देवघर । स्थानीय बम्पास टाउन स्थित झुंझनू धाम में श्री राणी शक्ति दादी माता जी मन्दिर में आयोजित भादो महोत्सव के पावन अवसर पर दादी माता जी का अलौकिक व भव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही विविध- कार्यक्रम संगीतमय मेंहदी उत्सन, चुनड़ी उत्सव, विशेष पूजन, ज्योत प्रज्जवलन इत्यादि विधिवत भव्यता के साथ आयोजित किए गए। तत्पश्चात् गायिकाओं द्वारा भजनों की अनुपम रोचक प्रस्तुति की गई। भक्तिमय मधुर मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया।
Tags:
देवघर