इटावा: चोरी का ऑटो ले जाते तीन शातिर चोर गिरफ्तार, अवैध तमंचा और नकदी बरामद
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
इटावा
चोरी का ऑटो ले जाते तीन शातिर चोर गिरफ्तार, अवैध तमंचा और नकदी बरामद
इटावा: थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुई ऑटो चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया ऑटो, एक अवैध तमंचा, कारतूस और ₹10,000 नकद बरामद किए हैं।
सीओ सिटी अभय नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी चोरी का ऑटो लेकर मध्यप्रदेश के भिंड बेचने जा रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने वाइस ख्वाजा रोड से तीनों आरोपियों को पकड़ा, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फैजान, निवासी फिरोजाबाद अनुराग कुमार, निवासी थाना सिविल लाइन, इटावा, चरन सिंह उर्फ बॉबी, निवासी नगला खरगोली, थाना सिविल लाइन, इटावा के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने क्षेत्र में दो अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है।
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।