इटावा: बच्चों से मजदूरी करवाने वाले सावधान।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270


इटावा: बच्चों से मजदूरी करवाने वाले सावधान

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, "भिक्षावृत्ति उन्मूलन, “बालश्रम उन्मूलन” जन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम द्वारा दुकानों व रेलवे स्टेशन, आटोमोबाईल वर्कशाप आदि पर बालश्रम अभियान चलाया गया, जिसमें पम्पलेट/पोस्टर चस्पा कर बालश्रम के बारे में आमजनता को जागरुक किया गया, अभियान के दौरान 04 बच्चों से बाल श्रम कराते पाये गये। 04 लोगो के विरुद्ध चेतावनी देते हुये नोटिस दिया गया।

प्रभारी ए0एच0टी0 प्रेमचंद द्वारा लोगों से अपील किया कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि अगर कोई चाय, होटल या ढाबे पर बच्चों को काम करते देखे तो उसे रोके। जरूरत पड़ने पर चाइल्ड लाइन (1098), आपातकालीन नंबर (112) पर सूचना दें। दुकानदारो हिदायत दी गयी कि दोबारा बालश्रम करते हुये बच्चे पकडे गये तो आपके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।