देवघर: हरे कृष्ण केन्द्र, देवधर ने धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव सह श्री मदभागवत कथा

 

हरे कृष्ण केन्द्र, देवधर ने धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव सह श्री मदभागवत कथा

देवघर । स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित बिलासी टाउन मे हरे कृष्ण केन्द्र द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Crimediaries9 the real crime stories on youtube

Plzzz subscribe the channel for more videos

 इस अवसर पर भागवत कथा, महाभिषेक, भजन संकीर्तन, नंद उत्सव, दही हान्डी, नृत्य नाटक इत्यादि विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम व रोचक प्रस्तुति की गई। साथ ही, प्रभुपाद व्यास पूजा, झूलन उत्सव व आरती भी की गई ।

इस भक्तिमय आयोजन मे भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। भक्तगण भक्ति रस मे भाव विभोर हो गए। मौके पर महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।