जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर क्षेत्र के दो गांवों में कूड़ा निस्तारण केंद्र बंद, ग्रामीणों को हो रही परेशानी।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606


जसवंतनगर क्षेत्र के दो गांवों में कूड़ा निस्तारण केंद्र बंद, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

जसवंतनगर (इटावा) | जसवंतनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैस्त और मलाजनी में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र लंबे समय से बंद पड़े हैं। कैस्त गांव में वर्ष 2022-23 में करीब दो लाख रुपये की लागत से निस्तारण केंद्र बनाया गया था, लेकिन शुरुआत से ही यह बंद पड़ा है।

स्थानीय निवासी चंद्र प्रकाश, हीरालाल, बसंत, नीमा, आशा देवी और सुनीता देवी ने बताया कि सफाई व्यवस्था ठप होने से उन्हें मजबूरी में कचरा सड़कों और गलियों में डालना पड़ता है। इससे पूरे गांव में गंदगी और दुर्गंध फैल रही है। ग्रामीणों ने कई बार ब्लॉक प्रशासन और सचिव से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Crimediaries9 the real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos

इसी तरह मलाजनी गांव में भी निस्तारण केंद्र बंद होने से लोग कचरा सड़कों पर डालने को मजबूर हैं। गांव के गुलज़ार, हकीम, सुरेश, अलौक, प्रशांत, नवीन और हरेश का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही इन केंद्रों को चालू नहीं किया तो स्वच्छ भारत अभियान केवल कागजों तक सीमित रह जाएगा।