चिरमिरी: एसईसीएल कुर्सिया रीजनल हॉस्पिटल में बच्चियों व महिलाओं को लग रहे कैंसर से सुरक्षा टीका"

 संवाददाता: बिनोद कुमार 

 

"चिरमिरी एसईसीएल कुर्सिया रीजनल हॉस्पिटल में कैंसर से सुरक्षा की मुहिम – 9 से 26 वर्ष की बच्चियों व महिलाओं को लग रहा टीका"

चिरमिरी 

एसईसीएल रीजनल अस्पताल कुर्सिया में बुधवार को कैंसर से बचाव के लिए खास टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। यहां डॉक्टर और नर्सों की टीम 9 साल की बच्चियों से लेकर 26 साल की युवतियों व महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल कैंसर) से सुरक्षा देने वाला वैक्सीन इंजेक्शन लगा रही है।

अभियान में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची, ताकि इस घातक बीमारी से भविष्य में बचाव किया जा सके।

Crimediaries9 the Real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

 टीकाकरण की नोडल अधिकारी सीएमओ अनुपमा दुबे और संपदा महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती बबीता कुमार ने बताया कि यह सुविधा केवल एसईसीएल कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए रखी गई है। बुधवार तक करीब 40 बच्चियों–महिलाओं का पंजीयन हो चुका है और इसके लिए 8 नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है।

डॉक्टरों का कहना है कि यह वैक्सीन जीवनभर महिलाओं को कैंसर के खतरे से काफी हद तक सुरक्षा देती है।

बाइट – डॉ. अशोक कुमार विराजी, चीफ मेडिकल ऑफिसर


 

बाइट – श्रीमती बबीता कुमार, अध्यक्ष संपदा महिला समिति