इटावा/जसवंतनगर: जसवंतनगर में दशलक्षण पर्व पर प्रतिदिन निकाली जा रही ध्वजा यात्रा।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जसवंतनगर में दशलक्षण पर्व पर प्रतिदिन निकाली जा रही ध्वजा यात्रा
जसवंतनगर! दशलक्षण पर्व के अवसर पर नगर में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक ध्वजा यात्रा निकाली जा रही है। यह परंपरा पिछले 50 वर्षों से लगातार चली आ रही है और अब इसे युवा वर्ग ने नई ऊर्जा और जोश के साथ संभाल रखा है।
यात्रा नगर के जैन बाजार से प्रारंभ होकर सपा कार्यालय रोड, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, पंसारी बाजार होते हुए जैन मंदिर प्रांगण में संपन्न होती है। इसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।
ध्वजा यात्रा के दौरान वीर रस से ओतप्रोत गीत गाए जाते हैं—
“स्वास्तिक में केसरिया प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा…
आज अहिंसा का झंडा दुनिया में लहराना है,
जाग उठो भारत के वीरों, हिंसा आज मिटाना है…”
बच्चे और युवा भगवान महावीर के जयकारों के साथ यात्रा को उत्साहपूर्वक आगे बढ़ाते हैं। समापन पर मंदिर प्रांगण में सभी बच्चों को प्रसाद स्वरूप फल एवं आवश्यक वस्तुएँ वितरित की जाती हैं।
प्रतिदिन की ध्वजा यात्रा में अपनी सहभागिता देने वालों में मोहित जैन, अंकित जैन, एकांश जैन, चेतन जैन, विवेक जैन तथा नीरज जैन (फड्डू) सहित अनेक युवा शामिल रहते हैं।