इटावा/बलरई: ट्रेन से गिरने से युवक की मौत की आशंका, शव बरामद।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270



ट्रेन से गिरने से युवक की मौत की आशंका, शव बरामद

इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बलरई रेलवे स्टेशन के पश्चिम में बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव अप लाइन के पोल संख्या 185/13-15 के पास ग्राम यादव नगर बाऊथ क्षेत्र में पाया गया।

बलरई रेलवे स्टेशन पर तैनात लैंस दीपक कुमार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना बलरई पुलिस मौके पर पहुंची।

सीओ/थाना प्रभारी अभय कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक की मौत ट्रेन से गिरने की आशंका है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में 12 घंटे तक शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। घटना की जांच की जा रही है।