इटावा/जसवंतनगर: पंचायत विकास सूचकांक योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित.

 

जसवंतनगर: पंचायत विकास सूचकांक योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित....

जसवंतनगर (इटावा): राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के अंतर्गत पंचायत विकास सूचकांक (PAI) योजना पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास खंड परिसर स्थित प्रेरणा सभागार में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना, पारदर्शी एवं मानक के अनुरूप विकास कार्यों की जानकारी प्रदान करना तथा स्थानीय स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड अधिकारी उदयवीर दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण ग्राम पंचायतों को सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की दिशा में कार्य करने के लिए तैयार करता है।
साथ ही पंचायत स्तर पर योजनाएं उचित दर एवं मानक के अनुरूप क्रियान्वित हों, यह सुनिश्चित करने में भी यह प्रशिक्षण सहायक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के संयोजक एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को स्थानीय विकास योजनाएं बेहतर ढंग से तैयार करने एवं उन्हें प्रभावी रूप से लागू करने में सक्षम बनाना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं को मजबूती प्रदान करना है।

कार्यशाला में पंचायती राज विभाग से प्रिया चौहान (टेक्निकल ट्रेनर), आईएसबी सीडीओ महेश सिंह, एडीओ कृषि बलवीर सिंह, राजाराम, प्रेमकिशोर सहित बड़ी संख्या में पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

कार्यशाला के दौरान पंचायत विकास योजना (PDP) और पंचायत विकास सूचकांक (PAI) से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों को योजनाओं की तकनीकी जानकारी प्राप्त हुई और वे भविष्य में ग्राम विकास के कार्यों को बेहतर रूप से क्रियान्वित कर सकें।