सैफई/इटावा: मैनपुरी रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक, पहचान की अपील।

चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मैनपुरी रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक, गंभीर हालत में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, पहचान की अपील

सैफई।मैनपुरी रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला एक अज्ञात युवक मंगलवार को गंभीर हालत में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

जानकारी के अनुसार, युवक को सबसे पहले मैनपुरी जिला अस्पताल लाया गया था। वहां प्राथमिक उपचार के बाद जीआरपी पुलिस ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। वर्तमान में वह हेड इंजरी विभाग के हाई इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती है।

चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि मरीज की हालत नाजुक है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस युवक के बारे में जानकारी हो तो ट्रॉमा सेंटर के रिसेप्शन (फोन नंबर: 05688-276023), एवं इमरजेंसी ट्रामा के डिप्टी एमएस डॉक्टर विश्व दीपक से कार्यालय में संपर्क करें।